KL Rahul became only the second batsman to reach the 2,000-run mark for Punjab Kings in the Indian Premier League on Monday. Australian batsman Shaun Marsh, who was a part of the Punjab squad between 2008 and 2017, was the first batsman to enter the 2,000-club for the side in the T20 league.
आईपीएल के चौथे मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के सामने थी नए कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स. इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की और दीपक हुड्डा ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेली.
#RRvsPBKS #KLRahul #IPL2021